मनोरंजन जगत

अमिताभ बच्चन ने नये केबीसी सत्र का ऐलान किया, ‘जीपीएस युक्त नोट’ को लेकर ली चुटकी

अमिताभ बच्चन ने नये केबीसी सत्र का ऐलान किया, ‘जीपीएस युक्त नोट’ को लेकर ली चुटकी


मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’(केबीसी) की वापसी का ऐलान एक नये वीडियो के साथ किया जिसमें अभिनेता ने ‘जीपीएस युक्त दो हजार रुपये के नोट’ से संबंधित इंटरनेट पर प्रसारित अफवाहों और फर्जी दावों को लेकर चुटकी ली है। दरअसल जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण की घोषणा की, तो कई समाचार चैनलों ने दावा किया था कि नया 2,000 रुपये का नोट जीपीएस से युक्त होगा जो चौबीसों घंटे इसकी स्थिति को दर्शायेगा। सोनी टीवी द्वारा शनिवार को साझा किए गए 50 सेकंड के प्रोमो में इन झूठे दावों पर कटाक्ष किया गया।

इसे भी पढ़ें: कतार में लगी है शाहरुख खान की फिल्में! बैक-टू-बैक कर रहे हैं अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग, देखें फिल्मों की लिस्ट
इस वीडियो में बच्चन को शो के होस्ट के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए गुड्डी नाम की एक प्रतियोगी से सवाल करते हुए दिखाया गया। वीडियो में दिग्गज अभिनेता प्रतिभागी से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि टाइपराइटर, टेलीविजन, उपग्रह और 2,000 रुपये के नोट में से किसमें जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है? प्रतियोगी आत्मविश्वास से 2,000 रुपये के नोट को अपने उत्तर के रूप में चुनती है। लेकिन इसके बाद बच्चन ने बताया कि सही उत्तर ‘उपग्रह’ था।

इसे भी पढ़ें: ‘लालू प्रसाद यादव’ की नयी पारी? राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख
इसके बाद स्तब्ध प्रतियोगी अभिनेता से पूछती है कि वह उसके साथ मजाक तो नहीं कर रहे। इसके जवाब में 79 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘जिसे आप सच मानती थीं, वह मजाक था।’’ जब प्रतियोगी कहती है कि उसे समाचार पोर्टल से यह जानकारी मिली, तो यह उनकी गलत है। इसके जवाब में बच्चन ने कहा कि भले ही यह पत्रकारों की गलती थी, लेकिन नुकसान तो आपका हुआ। प्रोमोशनल वीडियो में वह कहते हैं, ‘‘ ज्ञान जहां से मिले, बटोर लीजिए, लेकिन पहले जरा टटोल लीजिए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!