सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स को बनाएं पार्टी का हिस्सा
सोनाक्षी सिन्हा के इन लुक्स को बनाएं पार्टी का हिस्सा

बॉलीवुड की दबंग गर्ल कही जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा एक बेहद ही स्टाइलिश अदाकारा हैं। चाहे वेस्टर्न वियर हो या फिर इंडियन वियर, वह हर स्टाइल को वह एक अलग अंदाज में कैरी करती हैं और इसलिए उनका हर लुक बेहद खास बन जाता है। सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और ऐसे में अगर आप खुद को भी नए अंदाज में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सोनाक्षी सिन्हा के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे पार्टी में रिक्रिएट किया जा सकता है-
इसे भी पढ़ें: पार्टी में जान्हवी कपूर की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट और दिखें स्टनिंग
क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक
सोनाक्षी का यह लुक यकीनन काफी इंस्पायरिंग हैं। सोनाक्षी के इस ब्लैक कलर प्रिंटेड मोनोक्रोम लुक को नाइट पार्टी में आसानी से कैरी किया जा सकता है। सोनाक्षी ने हाई नेक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट व जैकेट को स्टाइल किया है। वहीं, मेकअप में ग्राफिक आईलाइनर उनके लुक को और भी खास बना रहा है। वहीं हेयर में बन बनाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
पहनें सीक्वेंस आउटफिट
नाइट पार्टी के लिए सोनाक्षी के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है। सोनाक्षी ने ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस के साथ मैचिंग पम्पस को पहना है। वहीं, आउटफिट में फ्लोरल एंब्रायडरी उनके लुक में एक्स फैक्टर एड कर रहा है। वहीं, ग्लिटर आई मेकअप और ओपन हेयर लुक उनके स्टाइल को कंप्लीट कर रहा है।
पहनें प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न आउटफिट
सोनाक्षी सिन्हा का यह लुक डे टाइम और इवनिंग टाइम के लिए एकदम परफेक्ट है। आप सोनाक्षी के इस लुक को गेट टू गेदर से लेकर लंच डेट के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में सोनाक्षी ने फ्लोरल क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग बॉटम को स्टाइल किया है। वहीं केप से उन्होंने अपने आउटफिट की लेयरिंग की