ब्यूटी/फैशन

पार्टी में दिखना है सबसे ख़ास तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से लें Sequin Dress स्टाइलिंग आइडियाज

पार्टी में दिखना है सबसे ख़ास तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ से लें Sequin Dress स्टाइलिंग आइडियाज


आजकल सीक्विन वाली ड्रेसेज़ काफी ट्रेंड में हैं। चाहे सितारों वाली साड़ी हो या स्कर्ट, कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी सीक्विन ड्रेस में स्पॉट किया गया है। अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टी में आप सबसे हटके नज़र आएं तो सीक्विन वाले ऑउटफिट्स चुन सकती हैं। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि इसे किस तरह से पहनें तो बॉलीवुड की हसीनाओं के लुक से स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकती हैं –

पैंट

अगर आप पार्टी में सबसे ख़ास दिखना चाहती हैं तो शिमरी पैंट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप प्लेन शर्ट या टॉप को पेयर करें। स्मोकी मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें। इस लुक में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

इसे भी पढ़ें: पार्टी में जान्हवी कपूर की तरह पहनें सीक्वेंस आउटफिट और दिखें स्टनिंग
स्कर्ट

आप चाहें तो पार्टी में शिमरी स्कर्ट भी पहन सकती हैं। आप मिनी लेंथ या मिडी लेंथ स्कर्ट के साथ ऑफ शोल्डर या स्टाइलिश टॉप पहन सकती हैं। स्ट्रैपी हील्स और मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करें। सारा अली खान से लेकर कृति सेनन तक इस लुक को कैरी कर चुकी हैं।

गाउन

अगर आप पार्टी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो शिमरी गाउन पहन सकती हैं। बॉडी फिटिंग शिमरी गाउन में आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। मलाइका अरोरा और नोरा फटेली जैसी एक्ट्रेसेस भी यू शेप्ड शिमरी गाउन कैरी कर चुकी हैं। आप इस तरह के गाउन के साथ बड़े हूप इयररिंग्स और मेकअप कर सकती हैं। इस लुक में आप बेहद यूनिक और स्टाइलिश दिखेंगी।

साड़ी

आजकल शिमरी साड़ी बहुत ट्रेंड में है। आप चाहें तो पार्टी में शिमरी साड़ी पहनकर जा सकती हैं। आप इसके साथ स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज पहन सकती हैं। इस लुक को मिनिमल मेकअप और स्ट्रेट हेयर लुक के साथ कंप्लीट करें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!