कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटों के भीतर मिले 28903 नए मरीज
कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटों के भीतर मिले 28903 नए मरीज

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस भयानक रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर देश के अलग-अलग राज्यों में तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 28903 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 188 मरीजों की मौत भी हुई है। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 1,14,38,734 और मृतकों की संख्या 1,59,044 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक कोरोना वायरस के 1,10,45,284 मरीज ठीक हुए हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों के अंदर रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 17,741 है।दैनिक मामले बढ़ने के बाद देश में एक्टिव केस भी बढ़कर 2,34,406 हो गए हैं। गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसमें अभी तक 3,50,64,536 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जा चुकी है।आपको बता दें कि महाराष्ट्र के बाद पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों ने ना केवल राज्य सरकारों बल्कि केंद्र की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने बुधवार से राज्य के चार महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 17 मार्च से लेकर 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। चारों शहरों में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने भी भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से लेकर अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लियाहै।oo