ब्रेकिंग न्यूज़
मुजफ्फरनगर 19 मार्च — कपिल देव ने आवास विकास कॉलोनी में बच्चों को मिठाईयां बांटकर उनके साथ फूलों की होली खेली
मुजफ्फरनगर 19 मार्च -- कपिल देव ने आवास विकास कॉलोनी में बच्चों को मिठाईयां बांटकर उनके साथ फूलों की होली खेली

होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्यौहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा ये पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन सभी लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले लगते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं। बच्चें और युवा रंगों से खेलते हैं।
इसी क्रम में मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विजयी हुए कपिल देव अग्रवाल ने आज सरकुलर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी पहुंचकर सभी कॉलोनिवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कॉलोनी में ही स्थित राधा कृष्ण मंदिर में बच्चों को मिठाई बांटकर उनके साथ फूलों से होली खेली। उन्होंने सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्रफुल कुमार, राजेश शर्मा, मनोज कुमार, विपिन, सुनील, प्रवीण आदि कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।