राज्य

*यू.पी आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए आवश्यक निर्देश*

*यू.पी आयुष्मान योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए आवश्यक निर्देश*

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों के लिए बड़ी खबर आई है. सीएम योगी ने इस मामले में अहम निर्देश जारी किए हैं.

रविवार 16 मार्च को राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक आयोजित की . इस बैठक में सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत पंजीकृत किसी भी अस्पताल का बकाया न रखा जाए.यह सुनिश्चित करें कि आयुष्मान कार्डधारक मरीज के इलाज के बाद अधिकतम 01 माह के भीतर नियमानुसार अस्पताल का भुगतान कर दिया जाना चाहिए. नए अस्पतालों को इम्पैनल करें. आवश्यकता अनुसार इम्पैनलमेंट नियमों को सरल बनाएं और व्यावहारिकता का ध्यान रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर से हर व्यक्ति प्रभावित होता है. हर व्यक्ति को समय पर एवं कम व्यय में सुलभ इलाज प्रदान हो सके, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. मरीजों की सुविधा और डॉक्टरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नीतिगत सुधारों को आगे बढ़ाया जाए. सतत प्रयासों से आज प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं.

सीएम ने कहा कि इन सभी का सुचारू संचालन हो, आम जन को सुलभ चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसके लिए मेडिकल कॉलेजों की नियमित मॉनिटरिंग की जानी चाहिए. डॉक्टर की हर समय उपलब्धता हो, दवाओं की कमी न रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट आवंटन व उसके सापेक्ष हुए व्यय की स्थिति की भी समीक्षा की. साथ ही, जनहित में जारी विभिन्न परियोजनाओं की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के आधार पर अद्यतन प्रगति पर भी विभागवार चर्चा की.

विभागवार हुई इस समीक्षा में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिवगण की उपस्थिति रही. विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य के सापेक्ष अपने विभागों में हो रहे प्रयासों और अद्यतन प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!