*जनपद मुजफ्फरनगर -थाना खालापार पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तगण को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार*
*जनपद मुजफ्फरनगर -थाना खालापार पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तगण को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार*

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 19.02.2025 समय करीब- 11.20 बजे , 02 नफर अभि0गण 01. अमन पुत्र दिलशाद निवासी पुजाओ वाली मस्जिद खालापार थाना खालापार मु0नगर 02. दानिश पुत्र इनाम निवासी टंकी चौक के पास खालापार को शार्डन /आयकर विभाग कालोनी के मोड पर खालापार से एक- एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना खालापार पर मु0अ0सं0 26/20225 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त गण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अभियुक्त गण का नाम व पता*
01. अमन पुत्र दिलशाद निवासी पुजाओ वाली मस्जिद खालापार थाना खालापार जनपद मु0नगर ।
02. दानिश पुत्र इनाम निवासी टंकी चौक के पास खालापार थाना खालापार जनपद मु0नगर ।
*गिरफ्तार का दिनांक व समय*
19.02.2025 समय 11.20 बजे
*गिरफ्तारी का स्थान*
शार्डन /आयकर विभाग कालोनी के मोड पर खालापार
*अभि0 गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 26/2025 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0
*बरामदगी का विवरण*
02 अदद चाकू नाजायज
*आपराधिक इतिहास*
अमन पुत्र दिलशाद नि0 बबली बर्फखाने के पास पुजाओ वाली मस्जिद खालापार थाना खालापार मु0नगर- मु0अ0सं0 430/2024 धारा 60(1) आबकारी अधि0 चालानी थाना कोत0नगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1. उ0नि0 रमित यादव
2. है0का0 398 मौ0 वकार अहमद
3. है0का0 31 अजय
4.है0का0 590 अनिल कुमार
5. का0 730 गवेन्द्र कुमार
*विवेचक*
उ0नि0 श्री अमनदीप चन्द्रा
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना खालापार*
*मु0नगर*