मुजफ्फरनगर

*दिनांक 26-1-2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्ण दिवस बन्द रखने के निर्देश जारी*

*दिनांक 26-1-2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्ण दिवस बन्द रखने के निर्देश जारी*

मुजफ्फरनगर…21.01.2025…. (राकेश बहादुर सिंह) जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 40 के अधीन उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली, 1968 के नियम-13 (ख) एवं आबकारी नीति वर्ष 2024-25 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत निर्गत अनुज्ञापनों की निबन्धन एवं शर्तों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्ण दिवस बन्द रखे जाने का प्राविधान है। अतः जनपद मुजफ्फरनगर की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, मॉडल शॉप, भांग की दुकानों, एफ0एल0-6/7 बार अनुज्ञापन तथा डिनेचर्ड स्प्रिट के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन एफ0एल0-16/17, मिथाईल अल्कोहल के एम०ए०-2 व एम०ए०-4 थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन दिनांक 26-01-2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्ण दिवस बन्द रखी जायेंगी।
इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल/अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!