मुजफ्फरनगर

*भाजपा नेता एवं वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक की भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम लाई रंग, लिपिक गोपीचंद वर्मा को पथ प्रकाश के दायित्व से किया गया विमुक्त, लेकिन सभासद बोले नहीं हुई उचित कार्यवाही*

*भाजपा नेता एवं वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक की भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम लाई रंग, लिपिक गोपीचंद वर्मा को पथ प्रकाश के दायित्व से किया गया विमुक्त, लेकिन सभासद बोले नहीं हुई उचित कार्यवाही*

जनपद मुजफ्फरनगर के वार्ड 26 से सभासद देवेश कौशिक ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखते हुए विभाग में तैनात लिपिक गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश व्यवस्थापक के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की थी और जांच करते हुए मामले में उचित कार्यवाही की भी मांग की थी, लेकिन मामले में कार्यवाही न होने को लेकर भाजपा सभासद ने सूचना विभाग में जनहित याचिका दायर करते हुए सूचना का अधिकार के अंतर्गत पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु किए गए कार्यों की जानकारी मांगी गई थी, जिसमें जन सूचना अधिकारी द्वारा 12 अगस्त 2024 को एक पत्र जारी किया गया इसके बाद इस मामले के दृष्टिगत कार्यवाही अमल में लाते हुए 10 सितंबर 2024 को लिपिक गोपीचंद वर्मा को उनके पद से कार्य नियुक्त कर दिया गया, लेकिन इस मामले में सभासद देवेश कौशिक ने कहां की कार्यवाही तो हुई है लेकिन यह नाम मात्र की कार्यवाही है यदि लिपिक गोपीचंद वर्मा को उनके कार्य से विमुख किया गया है तो यानी कि वे भ्रष्टाचार में संलिप्त है, उनके द्वारा प्रशासन से भांग की गई मामले में कड़ी कार्यवाही की जाए, और निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जांच में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए अन्यथा भाजपा सभासद ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि इसमें संज्ञान उचित तरह से नहीं लिया गया तो वह मुख्यमंत्री दरबार में इसकी शिकायत करेंगे और इस मामले में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग करेंगे

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!