राष्ट्रीय

*जानिए कौन है आशिक अली, जिसने हरिद्वार में अब तक बचाई गंगा में बहते हुए 40 कावड़ियों की जान*

*जानिए कौन है आशिक अली, जिसने हरिद्वार में अब तक बचाई गंगा में बहते हुए 40 कावड़ियों की जान*

*जानिए कौन है आशिक अली, जितने हरिद्वार में अब तक बचाई गंगा में बहते हुए 40 कावड़ियों की जान*

कांवड़ यात्रा की वजह से हरिद्वार में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. यहां पुलिस और एडीआरएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. कांवड़िए गंगा नदी में आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में नदी का बहाव तेज है. ऐसे में किसी अनहोनी से बचाने के लिए SDRF के जवानों घाट पर डटे हुए हैं. उन्हीं में से एक जाबांज तैराक आशिक अली अब 40 कांवड़ियों के नई जिंदगी दे चुके हैं.

सावन के इस मौके पर कावड़ियों की भीड़ हरिद्वार की गंगा नदी में जमकर उमड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ गंगा के घाट पर कावड़ियों के डूबने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवानों की मुस्तैदी की वजह से गंगा घाट पर बहने वाले कावड़ियों को बचाने के लिए एसडीआरएफ के जवानों ने रात दिन एक कर दिया है.

IMG-20240214-WA0009
IMG-20240214-WA0010
IMG-20240214-WA0008

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!