मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर मेन शाखा का 37 वां दायित्व बोध समारोह हुआ आयोजित संजय मिश्रा बने भारत विकास परिषद् मेन शाखा के अध्यक्ष*

*भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर मेन शाखा का 37 वां दायित्व बोध समारोह हुआ आयोजित संजय मिश्रा बने भारत विकास परिषद् मेन शाखा के अध्यक्ष*

37 वा दायित्व बोध कार्यक्रम दिनांक 15 मई 2024 को भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर मेन शाखा का न्यू दावत पार्टी हॉल में सायंकाल 7:30 बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग दुबलिश जी रीजनल महासचिव NCR 1, रीजनल संगठन सचिव शरत चंद्रा जी, निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष डॉक्टर आर के सिंह जी, प्रान्तीय अध्यक्ष शशिकान्त मित्तल जी , प्रान्तीय महासचिव श्री सरल माधव जी, प्रान्तीय वित्त सचिव श्री संदीप जैन जी एवं प्रान्तीय महिला संयोजिका श्रीमती अंशु गोयल जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम डॉ ऋतु रानी एवं श्रीमती पायल सिंघल द्वारा सभी सदस्यों के साथ वंदे मातरम का गायन किया गया। आर्यन द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी। सभी अतिथियों का माला व पटका पहनाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
शाखा सचिव विनीत गुप्ता जी द्वारा सत्र 2023-24 के अंतर्गत शाखा द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों की संक्षिप्त आख्या सदन के सम्मुख प्रस्तुत की गई एवं शाखा अध्यक्ष मनीष गर्ग जी द्वारा अपने उद्बोधन में संस्था को अपना अधिकतम सहयोग दिए जाने की बात कही गई।
इसके पश्चात संस्था के नये सदस्यों को सपत्नीक नितिन जैन द्वारा संकल्प व शपथ ग्रहण कराई गई उन्हें पटका व लेबल पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
इस वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी एवं नवीन पदाधिकारियों को दायित्व बोध श्री सरल माधव जी प्रांतीय महासचिव द्वारा कराया गया ।
सत्र 2024-25 के लिए संजय मिश्रा को शाखा अध्यक्ष, नवनीत गुप्ता को सचिव, नीरज कुमार सिंघल को कोषाध्यक्ष, महिला संयोजिका डॉ अंजलि गर्ग व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ दायित्वबोध कराया गया नए दायित्वधारी को पटका तथा लेवल पिन लगाकर कार्यभार ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने शाखा के उत्कृष्ट संचालन व भविष्य के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करने का मार्गदर्शन दिया। जिससे संस्था द्वारा समाज सेवा के कार्यों को नए आयाम दिए जा सके।
कार्यक्रम में सत्र 2023-2024 के सदस्यों को चांदी के सिक्के दे दिए। गए।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि गर्ग व डॉ रश्मि विनायक द्वारा किया गया ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय मिश्रा जी ने इस अवसर पर सभा में पधारे विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष महिला संयोजको व विभिन्न अतिथियों का दिल से आभार प्रकट करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वह समस्त योजनाओं को 100% पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ आत्रे जी, ऑ डी शर्मा जी, अशोक सिंघल जी, सुखबीर सिंह शिवम गर्ग विनय गर्ग जी, पुरुषोत्तम दास सिंघल जी, वीरेंद्र अग्रवाल, के पी राठी, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार गर्ग, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सभा का समापन राष्ट्रगान से हुआ।समारोह के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट रात्रिभोज ग्रहण किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!