राष्ट्रीय

Barabanki में सरयू नदी में युवक और चार बालक डूबे, दो का शव बरामद

Barabanki में सरयू नदी में युवक और चार बालक डूबे, दो का शव बरामद

बाराबंकी जिले में टिकैतनगर थानाक्षेत्र के चिर्रा गांव में शनिवार दोपहर सरयू नदी में नहाते समय एक युवक और चार बालक डूब गए, जिनमें दो बच्चों के शव मिले हैं एवं तीन लापता की तलाश जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के चार बालक और एक युवक सरयू में नहाने के लिए गए थे एवं नहाते समय पांचों डूब गए। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर सरयू नदी में चिर्रा गांव के नूर आलम (26), अहमद रजा (15), हमजा (12), शाफे अहमद (12) और अमान (10) नहाने गए थे।

उन्होंने बताया कि नहाते समय दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और उन्हें बचाने के प्रयास में तीन अन्य भी नदी में डूब गए। उनके अनुसार दो बालकों को मल्लाहों ने बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दोनों की पहचान शाफे अहमद एवं अमान के रूप में की गयी है। सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर बुला ली गई है और अन्य की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!