घरेलू नुस्खे

क्या आपको पता है आलू के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

क्या आपको पता है आलू के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

आज तक आपने आलू के उबले हुए पानी का इस्तेमाल करने के बारे में सुना होगा। लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो छिलके से मिलने वाले फायदे के बारे में जानते हैं। आलू के छिलकों में आयरन, कॉपर और जिंक जैसे कई तत्व पाए जाते हैं।

इसलिए ही आलू को उबालने के बाद निकलने वाले पानी को सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। लेकिन आलू का छिलका केवल सेहत ही नहीं बल्कि घर में भी कई तरह से प्रयोग में लाया जा सकता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आलू के छिलके का प्रयोग बताने वाले हैं, जिससे आप छिलके को फेंकने की बजाय घर के काम में इस्तेमाल कर पाएंगी।

आलू का छिलका बड़े काम की चीज है, आप इसका प्रयोग घर में साफ सफाई के लिए कर सकती हैं। इससे आपके घर के नल, बेसिन और सिंक बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे। लेकिन इसका यूज करने के लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आलू के छिलके को एक बर्तन में साफी पानी में धो लेना है।
इससे आलू पर लगी मिट्टी अलग हो जाएगी।
इसके बाद आप एक बर्तन में 1 ग्लास पानी लें और गैस पर उबलने के लिए रख दें।
जब पानी उबलने लगे तो इसमें एक से 2 चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं।

आलू के छिलके में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो डिटर्जंट पाउडर के साथ मिलकर आपके नल, सींक और बेसिन पर लगे दाग को साफ करने में मदद करेंगे।
पानी हल्का ठंडा होने के बाद आप इसे सींक और बेसिन पर चारों तरफ से धीरे-धीरे डालें।
ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को करते समय मास्क लगा लें, ताकि गर्म पानी डालने पर उड़ने वाले किटाडू आपके नाक के जरिए शरीर में प्रवेश न करें।
इसके बाद आप ब्रश की मदद से हल्के हाथ से सींक और बेसिन को साफ करें।
आप देखेंगे कि आपके बाथरूम का बेसिन और किचन का सिंक बिल्कुल नए जैसा चमकने लगा है।
इसका प्रयोग आप नल और शॉवर को साफ करने में भी प्रयोग कर सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!