ब्यूटी/फैशन

नाई ने चार बूंदों वाले ‘उजाला’ से रंग दिए लड़के के बाल, वीडियो देखकर जनता बोली- हार्पिक भी डाल के देखो भाई!

नाई ने चार बूंदों वाले 'उजाला' से रंग दिए लड़के के बाल, वीडियो देखकर जनता बोली- हार्पिक भी डाल के देखो भाई!

आय नया उजाला, चार बूंदों वाला…’ आपने यह विज्ञापन देखा होगा। हम सब जानते भी हैं कि ‘उजाला’ का उपयोग कब और कहां होता है। लेकिन एक शख्स ने इस नील से ऐसा कारनामा किया है कि इंटरनेट की जनता ने माथा पकड़ लिया है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @haireducation_rahul से 4 फरवरी को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- उजाला- सिर्फ एक्सपेरिमेंट के लिए। अब यह क्लिप इंटरनेट पर छा चुका है। खबर लिखे जाने तक 46 लाख व्यूज और 83 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि ‘स्विगी’ से लेकर ‘ब्लिंकिट’ आदि ने भी मौज भरे कमेंट किए है।

जहां कुछ यूजर्स ने लिखा – तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं। जबकि अन्य ने कहा – भाई तेजाब डाल के देखो। जबकि एक यूजर ने तो कहा कि हार्पिक डालकर देख भाई। जबकि कुछ ने तो ऐसी-ऐसी चीजें बालों पर लगाने का सुझाव दे दिया कि हम नाम भी नहीं ले लिख पा रहे।

इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सैलून में शख्स बंदे के क्रीम कलर के बालों को नील (उजाला) डालकर रंग रहा है। इसके लिए वह बालों को पहले शैम्पू से धोता है। फिर उस पर नील की चार बूंदे डालता है! इसके बाद बालों को अच्छे से क्लीन कर उन्हें ड्राई करता है।

अंत में रिजल्ट पेश करता है, जो इस बात का सबूत है कि नील सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं बल्कि बालों पर भी चढ़ जाता है। अब यह कितना सेफ है, इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन कॉमन सेंस यही कहता है कि कपड़े रंगने वाली चीज का इस्तेमाल बालों पर करना बिल्कुल उचित नहीं है। इसका बालों पर बुरा असर भी पड़ सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!