ब्यूटी/फैशन

पानी के बोतल में ही उग जाते हैं ये सुंदर पौधे, मिट्टी और खाद की भी नहीं पड़ती जरूरत

पानी के बोतल में ही उग जाते हैं ये सुंदर पौधे, मिट्टी और खाद की भी नहीं पड़ती जरूरत

पेड़-पौधों का शौक रखते हैं, तो यह लेख आपके गार्डनिंग स्किल को स्केल अप करने में बहुत मददगार साबित हो सकता है। यहां आप कुछ ऐसे पौधों के बारे में जान सकते हैं, जिसे बिना मिट्टी के उगाया जा सकता है।

घर में पेड़-पौधे लगाकर आप सकारात्मक ऊर्जा को क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, प्लांट्स को मैनेज करना आसान नहीं होता है। क्योंकि इसकी छंटाई से लेकर मिट्टी में हाथ गंदे करने पड़ते हैं। लेकिन यदि आप इस झंझट में पड़े बिना ही घर में ग्रीन वाइब क्रिएट करना चाहते हैं या अपने गार्डन में कुछ हटके चेंज लाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए पानी में उगने वाले प्लांट्स को आप लगा सकते हैं।

मनी प्लांट
मनी प्लांट को मिट्टी के गमले में लगाने के अलावा आप इसे पानी के बोतल में भी लगा सकते हैं। इसके लिए पानी के बोतल में मनी प्लांट का तना डाल कर छोड़ दें। ध्यान रखें तना पूरी तरह डूबा ना हो। साथ ही पानी के बोतल को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे 2-3 घंटे धूप की रोशनी लग सके। हर कुछ दिन में पानी को बदलना ना भूलें।

लकी बैंबू
लकी बैंबू प्लांट को गुड लक का सिंबल माना जाता है। इसलिए कई लोग इसे अपने लिविंग रूम और वर्किंग डेस्क पर रखते हैं। यदि आप इसे अपने स्पेस में लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लीजिए इसे आप पानी मिट्टी के बिना पानी से भरे वास में उगा सकते हैं। इसे ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती, बस हर 4-5 दिन में पानी को बदलते रहें।

स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट अपनी सुंदर वाइट स्ट्रीप वाली पत्तियों के लिए खुब पसंद किया जाता है। इसे आप पानी में भी उगा सकते हैं। लेकिन यदि आप हमेशा इसे पानी में ही लगा रहने देना चाहते हैं, तो हाइड्रोपोनिक न्यूट्रिएंट्स में इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद होगा।

मारीमो मॉस बॉल
मारीमो मॉस बॉल, जिन्हें क्लैडोफोरा बॉल के नाम से भी जाना जाता है। वास्तव में यह एक गोलाकार शैवाल होते हैं, जो देखने में बहुत आकर्षक होते हैं। इन्हें मछली के साथ एक्वेरियम में भी उगाया जा सकता है, या आप इन्हें पानी के जार में भी रख सकते हैं। मरीमो मॉस बॉल के आकार में बनाए रखने के लिए इसे कम और इनडायरेक्ट धूप में रखें, और हर दो हफ्तों में इसका पानी बदलें।

क्रिसमस कैक्टस
क्रिसमस कैक्टस सिर्फ पानी के वास में साल भर लगा रह सकता। इसके लिए आप तेज साफ चाकू से कटे वाई आकार के तने को सुखाकर पानी में भिगोया छोड़ दें। इस वास को इनडायरेक्ट लाइट में रखें। साथ ही वास का पानी हर हफ्ते बदलें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!