मुजफ्फरनगर
थाना चरथावल पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के मसकन पर चस्पा किया कुर्की की उद्घोष्णा नोटिस, कराई गयी मुनादी
थाना चरथावल पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त के मसकन पर चस्पा किया कुर्की की उद्घोष्णा नोटिस, कराई गयी मुनादी

जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चरथावल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.09.2023 को थाना चरथावल पर पंजीकृत रंगदारी के अभियोग में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त मुराद आलम पुत्र गय्यूर आलम निवासी ग्राम दद्देडू कला, थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के मसकन तथा गाँव के मुख्य स्थानों पर पर कुर्की की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया गया तथा मुनादी कराई गयी।
*नोटः-* अभियुक्त मुराद आलम उपरोक्त थाना चरथावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 286/ 2023 धारा 386 भादवि में लगातार फरार चल रहा है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*