टी-20 विश्वकप का पूरा शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को दुबई में भारत-पाक का मुकाबला
टी-20 विश्वकप का पूरा शेड्यूल जारी, 24 अक्टूबर को दुबई में भारत-पाक का मुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। टी-20 विश्वकप का आयोजन यूएई और ओमान में होगा है। इन सब के बीच आईसीसी ने टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक T20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप ओमान और यूएई में शिफ्ट किया गया है।
Mark your calendars ?
Get ready for the 2021 ICC Men’s #T20WorldCup bonanza ?
— ICC (@ICC) August 17, 2021
टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीम भाग लेंगी। इन 8 में से 4 टीम अंतिम 12 में पहुंचेगी। क्वालीफाइंग राउंड में जो टीमें शामिल है वह हैं बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। शेड्यूल के मुताबिक टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप एक में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ग्राउंड एक ग्रुप ए ही विजेता और राउंड एक ग्रुप बी का उपविजेता शामिल होगा।
ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। इनके अलावा राउंड एक ग्रुप बी का विजेता होगा और राउंड एक ग्रुप ए का उपविजेता होगा। T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल अबू धाबी में 10 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। भारतीय समय अनुसार सभी मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे।