यूपी स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे कंकर खेड़ा के निशानेबाज
यूपी स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे कंकर खेड़ा के निशानेबाज

मेरठ- नॉएडा में उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ द्वारा 23-26 जून में आयोजित हुई 21 वी प्री यूपी स्टेट प्रतियोगिता में कंकर खेड़ा स्थित मेरठ दर्पण शूटिंग क्लब के निशानेबाजों ने प्रतिभाग कर प्रतियोगिता को क्वालिफाई किया.
क्लब के निर्देशक अंकित गुप्ता ने बताया की क्लब के निशानेबाज अंकुर, अमित, अनिकेत, सुभान , कार्तिक,मंथन,आर्यन,हृषिक ने 10 मीटर एयर पिस्तौल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रतियोगिता को क्वालिफाई किया हे और अब 18 जुलाई से दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग रेंज पर होने वाली 46 वी यूपी स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपने कस्बे,शहर का नाम प्रदेश में रोशन करेंगे.
आज रेंज पर खिलाड़ियों का स्वागत करने वालो में मेरठ दर्पण फाउंडेशन के संरक्षक संजीव जिंदल, अध्यक्ष अंकित गुप्ता, महामंत्री प्रथम अग्रवाल, हिमांशु भारद्वाज, नागेंद्र गोस्वामी, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे