ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार कश्मीर में राहुल गांधी, कहा- लोकतांत्रिक ढांचे पर हो रहा आक्रमण

आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार कश्मीर में राहुल गांधी, कहा- लोकतांत्रिक ढांचे पर हो रहा आक्रमण

आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहली बार कश्मीर में राहुल गांधी, कहा- लोकतांत्रिक ढांचे पर हो रहा आक्रमण

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद आज पहली बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार घाटी के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। मैं नफरत के खिलाफ लड़ता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सेना अहिंसा की सेना है। उन्होंने कहा कि हमें बोलने नहीं दिया जाता है। राहुल ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक ढांचे पर हमले हो रहे हैं। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता है। जनता की आवाज है, जिस पर हिंद को नाज है।@RahulGandhi  जी ने देश के हर वर्ग की आवाज बुलंद की है, इसलिए सत्ता के हौंसले तंग हैं।

राहुल ने कहा कि देश में साफ-सुथरे तरीके से चुनाव जरूरी है। हम अपनी राजनीति में हिंसा और नफरत का प्रयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य की बहाली और यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हैं। राहुल के साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद रहे। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चुनाव जल्दी होने चाहिए, उससे पहले राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। कश्मीरी पंडितों को वापस लाना चाहिए। नए कानून में जब राज्य का दर्ज़ा मिलेगा जमीन और नौकरी पहले की तरह होनी चाहिए।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर के दर्शन किए। राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी आज तड़के मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!