गाजियाबाद में युवती की पीटकर हत्या, मामूली बात पर रिश्तेदारों ने मार डाला -*
गाजियाबाद में युवती की पीटकर हत्या, मामूली बात पर रिश्तेदारों ने मार डाला -*

गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती रिश्तेदारी में आई थी। वहां उस पर चोरी का आरोप लगाया गया और युवती को कई रिश्तेदारों ने मिलकर पीटा। युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां युवती का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हो गए हैं।
*पुलिस को मिली लाश, पास बैठी थी बहन*
वेव सिटी के सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि समीना नाम की युवती थाना क्रासिंग रिपब्लिक इलाके के सिद्धार्थ विहार में एक रिश्तेदार के घर आई थी। वह अपनी बहन के ननद के घर आई थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में मारपीट हो रही है। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने यह पाया कि एक 23 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ है। उसकी बहन मौके पर मौजूद थी। उसने बताया कि मेरे रिश्तेदारों ने चोरी के आरोप में मेरी बहन को पीटकर मार दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। सभी आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश करने के लिए टीमों को भेजा गया है।।