स्वास्थय

नाखून पर सफेद निशान क्यों बन जाते हैं? पढ़िए पिछले हिस्से पर बने निशान को क्या कहते हैं

नाखून पर सफेद निशान क्यों बन जाते हैं? पढ़िए पिछले हिस्से पर बने निशान को क्या कहते हैं

नाखून पर सफेद निशान क्यों बन जाते हैं? पढ़िए पिछले हिस्से पर बने निशान को क्या कहते हैं

डॉक्टर के पास जाने पर सबसे पहले डॉक्टर आपके नाखून देखता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर नाखून पर सफेद निशान बन जाता है. क्या आपको मालूम है कि ये निशान क्यों बन जाता है? आइए जानते हैं.

नाखून पर सफेद निशान को क्या कहते हैं?

White Mark On Nails: बीमारी छोटी हो या बड़ी हम डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं और आपने गौर तो जरूर किया होगा कि सबसे पहले डॉक्टर नाखून चेक करते है. क्या आपको मालूम है कि डॉक्टर सबसे पहले नाखून ही चेक क्यों करते हैं? दरअसल, अक्सर ऐसा होता है कि हमारी बॉडी खुद ही बीमारियों के संकेत देने शुरू कर देती है, हमे इसकी जानकारी ना होने की वजह से हम इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. इसी तरह हमारे नाखून भी कुछ बीमारियो के लक्षण को दिखाते हैं.

नाखूनों के सबसे पिछले हिस्से पर एक सफेद भाग होता है. इसे Lunula कहते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि नाखून मे सफेद रंग का दाग हो जाता है, जो कई तरह की बीमारी होने का संकेत देता है. आइए जानते हैं कि नाखून मे होने वाला सफेद रंग का दाग किस वजह से होता है?

नाखूनों में सफेद दाग का कारण कैल्शियम नहीं

नाखूनों पर सफेद रंग के धब्बे हो जाते हैं. लोगों का मानना है कि ये धब्बे कैल्शियम की कमी से हो जाते है. आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. नाखून पर सफेद रंग के दाग कैल्शियम की कमी से नहीं होते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नाखून में सफेद रंग के दाग अधिकतर बच्‍चों में दिखाई देते हैं. इसके 2 प्रमुख कारण सामने आए हैं. पहला बॉडी में पोषक तत्‍वों की अधिक कमी होने पर यानी कुपोषण का शिकार होने पर और दूसरा शरीर में ब्‍लड प्रोटीन की कमी होने के कारण.

नाखून पर होने वाले सफेद दाग का वैज्ञानिक नाम

साइंस फोकस की रिपोर्ट के अनुसार, नाखून पर होने वाले सफेद रंग के दाग अस्‍थायी होते हैं. नाखून पर ये सफेद रंग के दाग दिखने के बाद धीरे-धीरे चले जाते हैं. दरअसल, नाखून धीरे-धीरे बढ़ते हैं (nails grow slowly) इसलिए ही नाखून के ये सफेद दाग ग्रोथ के साथ आगे बढ़ते हुए खत्‍म हो जाते हैं. नाखून पर पड़ने वाले इन सफेद निशानों का वैज्ञानिक नाम “ल्‍यूकोनीकिया” (leukonychia) हैं.

नाखून पर होने वाले सफेद दाग कौन-सी बीमारी का संकेत देते हैं?

हेल्‍थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, नाखून पर सफेद दाग होने की सबसे प्रमुख कारण बॉडी में मिनिरल्‍स की कमी होती है, लेकिन यह बीमारियो का संकेत भी माना जाता हैं. अक्सर किडनी फेल्योर, हृदय रोग, निमोनिया, एग्जिमा, आर्सेनिक पॉइजनिंग जैसी बीमारियां होने पर भी नाखून पर सफेद दाग हो जाता है. हालांकि अभी ऐसे मामले कमी से देखने को मिले हैं. फंगल इंफेक्शन, एलर्जी और नेल इंजरी की वजह से भी नाखून पर सफेद दाग दिखने लगता है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!