राज्य

बस में सवारी के बैग में चीरा लगाकर की चोरी:60 हजार का कैश व सोने-चांदी के जेवरात पार, बीच रास्ते उतरे

बस में सवारी के बैग में चीरा लगाकर की चोरी:60 हजार का कैश व सोने-चांदी के जेवरात पार, बीच रास्ते उतरे

प्राइवेट बस में यात्री के बैग में चीरा लगाकर बदमाश हजारों रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके बाद बदमाश बीच रास्ते में ही उतर गए। मामला सीकर के लोसल थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में श्रवण सिंह (68) निवासी घाटवा, नागौर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मोहन कंवर प्राइवेट बस में सवार होकर खूड से लालगढ जा रहे थे। जब बस स्टैंड पर बस आई तो वह और उसकी पत्नी बस में चढ़ गए। श्रवण सिंह विकलांग है जिस कारण उसने अपने सामान वाले बैग बस में चढ़े एक अन्य व्यक्ति को रखने के लिए पकड़ा दिए। जिसके बाद उस व्यक्ति ने बैग को आगे किसी अन्य व्यक्ति को पकड़ा दिया और वह बैग पीछे ले गया। हमनें सोचा कि उसने बैग बस में बैग रखने वाली जगह पर रख दिए और हम आराम से बैठ गए।

कुछ समय बाद बदमाशों ने बैग चीरकर उसमें रखे 60 हजार रुपए का कैश, एक सोने का हार, सोने की अंगूठी व चांदी के जेवरात निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बस से बीच रास्ते में ही उतर गए l हमनें सुदरासन बस स्टैंड पर बैग चेक किए तो उसमें चीरा लगा हुआ था और कैश व सोने-चांदी के जेवरात चोरी चुके थे। इस घटना की सूचना हमनें बस ड्राइवर को दी और बस रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और कहा कि बस में चोरी नहीं हुई। इसके बाद ड्राइवर ने बस को डीडवाना रोका।

दोनों पति-पत्नी डीडवाना से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए वापस खूड पुलिस चौकी आए और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। फिलहाल इस मामले में लोसल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल कर रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!