उत्तर प्रदेशधर्मराज्य
सिद्धपीठ शाकंभरी देवी में भारी बारिश के बाद फिर आया पानी का सैलाब,शारदीय नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पानी के सैलाब में बही
सिद्धपीठ शाकंभरी देवी में भारी बारिश के बाद फिर आया पानी का सैलाब,शारदीय नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पानी के सैलाब में बही

शिवालिक पहाड़ियों व मैदानी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद सिद्धपीठ शाकंभरी देवी में बुधवार शाम को बाढ़ आ गई। वहीं शारदीय नवरात्र मेले की सभी तैयारियां पानी के सैलाब में बह गईं। यह तैयारियां जिला पंचायत द्वारा की गई थीं।
आगामी 26 सितंबर से सिद्धपीठ में लगने वाले शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इस मेले की सभी व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा की जा रही हैं। जिला पंचायत द्वारा चार जेसीबी लगाकर शाकंभरी देवी से लेकर भूरादेव तक खोल की साइड से नाले का निर्माण किया गया। वहीं रैन बसेरा से भी आगे तक श्रद्धालुओं की लाइन की बैरीकेटिंग का कार्य भी लगभग पूर्ण हो गया था, जो बुधवार को आई बाढ़ में बह गया। हालांकि पहले भी आई बाढ़ में बनाया गया नाला बह गया था। अब इसको दोबारा बनाया गया था।,माता की कृपा से तैयारियां फिर से की जाएगी