उत्तर प्रदेश

सहारनपुर के 11 स्पा सेंटरों (मसाज पार्लरों) के खिलाफ FIR दर्ज*

सहारनपुर के 11 स्पा सेंटरों (मसाज पार्लरों) के खिलाफ FIR दर्ज*

सहारनपुर में स्पा सेंटरों पर अनैतिक कार्य होने की सूचना पर चार दिन पूर्व पुलिस ने छापेमार की कार्रवाई की थी।
इस छापेमेरी की कार्रवाई के मामले में स्पा सेंटरों के कुल 11 अज्ञात संचालकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जिनमे से 10 के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार और एक के खिलाफ नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक पुलिस ने दस युवकों और 30 युवतियों को हिरासत में लिया था। युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, जबकि दो युवकों का शांतिभंग में चालान किया था।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम कोतवाली सदर बाजार में पार्श्वनाथ प्लाजा स्थित टेन इलेवन स्पा सेंटर, आगमन ब्यूटी मसाज पार्लर, एशियन मसाज स्पा सेंटर, लोजेस मसाज पार्लर, रिट्ज स्पा सेंटर स्काइलो मसाज पार्लर और घंटाघर पर चल रहे टवेंटी-टवेंटी (20-20)मसाज पार्लर, जीएनजी(GNG) माल में चल रहे डॉट स्पा सेंटर, कसक वेलनेस सेंटर, कथक ब्लू मसाज सेंटर पर उनके अज्ञात संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विवेचना में संचालकों के नाम सामने आएंगे क्योंकि, पुलिस को पता चला है कि संचालकों ने दूसरे लोगों ने नाम पर स्पा सेंटर खोल रखे थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।
इसके साथ ही अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जांच उपरांत कुछ स्पा सेंटरों व उनके संचालकों के नाम भी बढ़ सकते है।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!