ब्यूटी/फैशन

Summer Vacation: समर वेकेशन का बना रहे प्लान तो जरूर रख लें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घूमने का मजा होगा दोगुना

Summer Vacation: समर वेकेशन का बना रहे प्लान तो जरूर रख लें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घूमने का मजा होगा दोगुना

गर्मियों में कई लोग छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाते हैं। खासकर बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होते ही परिवार घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। इसके लिए वह हॉलिडे डेस्टिनेशन सर्च करना स्टार्ट कर देते हैं। इसके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, बेस्ट होटल और बेस्ट खाना आदि के बारे में सर्च करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनपर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी में छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं तो अपनी वेकेशन को परफेक्ट बनाने के लिए इन चीजों को बैग में पैक करना न भूलें।

सनस्क्रीन

गर्मियों के मौसम में धूप से तो सभी परेशान रहते हैं। वहीं हमारी स्किन भी टैन हो जाती है। थोड़ी देर के लिए धूप में निकलना सही हो सकता है। लेकिन जब बात पूरे दिन धूप में घूमना हो तो अपनी स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। चिलचिलाती धूप के कारण सनबर्न की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को यूवी किरणों से बचाना चाहते हैं। तो अपने बैग में सनस्क्रीम रखना न भूलें। इसके साथ ही बैग में मॉस्किटो क्रीम भी रख सकते हैं।

सनग्लास

तेज धूप से न सिर्फ हमारी स्किन बल्कि हमारी आंखें भी जलने लगती हैं। वहीं तेज धूप के चलते कई बार आंखों में जलन होने के कारण आंसू निकलने लगते हैं। ऐसे में अगर आप अपने समर वेकेशन को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, सनस्क्रीम के अलावा सनग्लास जरूर रखें। सनग्लास को पहनने से आपकी आंखों को कोई नुकसान नहीं होगा।

मेडिकल किट

अगर आप समर वेकेशन में बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो आपको मेडिकल किट जरूर रखना चाहिए। क्योंकि यदि वेकेशन के दौरान किसी की तबियत खराब होती है तो इसके लिए दवा रखना न भूलें। सर्दी-जुकाम, दर्द, बुखार, उल्टी आदि की दवा पैक करती हैं। साथ में आप ओआरएस का पैकेट भी रख सकती हैं। डेटॉल और हैंडिप्लस आदि पैक करना न भूलें।

जरूर पैक करें हल्के कपड़े

गर्मियों में हल्के फैब्रिक वाला कपड़ा आराम देता है। इसलिए वेकेशन के दौरान हल्के फैब्रिक वाले कपड़े ही पैक करें। इनको पहनना भी काफी आसान होता है और घूमने-फिरने में कंफर्टेबल रहेंगे।

इन चीजों को जरूर करें पैक

यदि आप भी इस गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पेपर सॉप, वाटरप्रूफ पाउच, पावर बैंक और सेल्फी स्टिक भी पैक कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो बच्चों व अपने लिए हेल्दी फास्ट फूड रख सकते हैं। वहीं ठंडे पानी की बोतल रखना न भूलें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!