*Eye Makakep: जाने आज-कल क्यों ट्रेंड में इस तरह का लाइनर, आप भी करें ट्राई*
*Eye Makakep: जाने आज-कल क्यों ट्रेंड में इस तरह का लाइनर, आप भी करें ट्राई*

Eye Makakep: जाने आज-कल क्यों ट्रेंड में इस तरह का लाइनर, आप भी करें ट्राई* आज के समय में कौन सी ऐसी महिला है जो खूबसूरत नहीं दिखना चाहती। अब ऑफिस और कॉलेज में भी लड़किया काफी स्टाइलिश बनकर जाती हैं। मेकअप हर महिला के जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है। अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप सिर्फ आंखों पर मेकअप कर लें और लिपस्टिक लगा लें तो इंस्टेंट तैयार हो सकती हैं।
दरअसल, आंखों में लाइनर लगाने का लड़कियों में काफी क्रेज देखा जाता है। अगर आपको हैवी मेकअप नहीं पसंद है तो आंखों में सिर्फ आईलाइनर लगा लें। वैसे तो ब्लैक रंग का लाइनर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, पर आज-कल ब्लू रंग का लाइनर काफी ट्रेंड में है। आइए आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका बताएंगे। *इस तरीके से करें अप्लाई*
अगर आप ब्लू रंग का ड्रैमेटिक विंग आई लाइनर लगाने का सोच रहीं हैं तो सबसे पहले आंखों में प्राइमर लगाएं और इसके बाद आंखों में फाउंडेशन लगाएं। ऐसा करने से आई मेकअप का बेस तैयार हो जाएगा। जब ये सूख जाए तो आंखों में विंग आई लाइनर लगाएं। *इनर आई का रखें ध्यान*
आईलाइनर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इनर आई की वजह से ही आपकी आंखें खूबसूरत दिखती हैं। ऐसे में आपको एंगुलर ब्रश पर थोड़ा सा ब्लू आईलाइनर लेना है और फिर उसे इनर कॉर्नर पर लगाना है। ऐसे लगाने के बाद आपकी आंखों की शेप अलग सी दिखेगी।
आज-कल रेट्रो लुक काफी चलन में है। इसके लिए सबसे पहले अपनी आईलिड पर ब्लैक विंग बनाएं और फिर लोअर लैश लाइन पर ब्लू लाइनर लगाएं। लास्ट में इनर कॉर्नर पर ब्लू लाइनर से विंग बनाएं और अपने लुक को पूरा करें। ये लुक आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करेगा।