खेल

Porsche Grand Prix: ओस्टापेंको ने स्टटगार्ट के पहले दौर में राडूकानू को हराया

Porsche Grand Prix: ओस्टापेंको ने स्टटगार्ट के पहले दौर में राडूकानू को हराया

स्टटगार्ट। पूर्व ग्रैंडस्लैम चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको ने पोर्शे ग्रां प्री इंडोर क्लेकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में एम्मा राडूकानू को 6 . 2, 6 . 1 से हरा दिया। फ्रेंच ओपन 2017 चैम्पियन लाटविया की ओस्टापेंको ने पहले ही सेट में अमेरिकी ओपन 2021 चैम्पियन राडूकानू की सर्विस दो बार तोड़कर उसे दबाव में ला दिया।

एक अन्य मैच में पाउला बाडोसा ने सातवीं वरीयता प्राप्त डारिया कासात्किना को 6 . 1, 6 . 1 से हराया। अब उनका सामना क्वालीफायर क्रिस्टिना बुक्सा से होगा। बारबरा क्रेइसिकोवा ने लियुडमिला सैमसोनोवा को 6 . 2, 6 . 0 से शिकस्त दी और अब वह एरिना सबालेंका से खेलेगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!