ब्यूटी/फैशन

इंडियन हो या वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट के साथ स्टाइलिश लगेंगे ये बैग्स

इंडियन हो या वेस्टर्न वियर, हर आउटफिट के साथ स्टाइलिश लगेंगे ये बैग्स

हर महिला अपने साथ बैग को हमेशा ही कैरी करती है। यह ना केवल उनके एसेंशियल को रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि इससे उनके लुक में भी एक्स फैक्टर एड होता है। अमूमन जब भी हम बैग्स को कैरी करते हैं तो यह देखते हैं कि वह हमारे आउटफिट के साथ अच्छा लग रहा है या नहीं। उसके कलर से लेकर स्टाइल तक हर छोटी-छोटी बातों पर गौर करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ बैग्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके हर आउटफिट के साथ एक परफेक्ट मैच देंगे-

शोल्डर बैग

शोल्डर बैग बेहद ही कॉमन बैग है और हर महिला के एक्सेसरीज वार्डरोब में यह होता ही है। आमतौर पर, शोल्डर बैग हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी किए जाते हैं। शोल्डर बैग में आप प्लेन से लेकर प्रिंटेड यहां तक कि एंब्रायडिड बैग भी सलेक्ट कर सकती हैं। नाइट पार्टी के लिए आप मैटेलिक फिनिश लुक शोल्डर बैग कैरी करें। वहीं, ऑफिस के लिए आप लेदर शोल्डर बैग खरीद सकती हैं।

क्लच बैग

अगर आपको अपने हाथ में बैग पकड़ने में कोई समस्या नहीं है और आपको अपने साथ बहुत अधिक सामान कैरी नहीं करना है तो ऐसे में आप अपने साथ क्लच बैग ले सकती हैं। ये क्लच बैग देखने में बेहद ही क्लासी लगते हैं और एथनिक वियर के साथ आपके पार्टी लुक को कंप्लीट करते हैं। हालांकि, केजुअल्स में वेस्टर्न वियर के साथ आप लार्ज साइज क्लच बैग को स्टाइल करें।

टोट बैग

टोट बैग इन दिनों गर्ल्स का फेवरिट बैग है। यह एक ऐसा बैग है, जिसे कॉलेज गोइंग गर्ल्स कैरी करना काफी पसंद करती हैं। यूं तो टोट बैग में कई तरह के बैग्स अवेलेबल हैं। लेकिन आप प्रिंटेड टोट बैग को इंडियन और वेस्टर्न वियर दोनों के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।

स्लिंग बैग्स

स्लिंब बैग्स एक बेहद ही स्टाइलिश बैग्स होते हैं। ये आमतौर पर हैंडबैग्स से साइज में थोड़े छोटे हाते हैं, लेकिन वॉलेट से बड़े होते हैं। अगर आप अपने साथ कैश, कार्ड, चाबियां या अन्य छोटी-छोटी आइटम्स को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में स्लिंग बैग्स को कैरी करना यकीनन एक अच्छा विचार है। चाहे जींस हो या साड़ी, यह दोनों के साथ ही अच्छे लगते हैं। आप इन्हें पार्टीज से लेकर मीटिंग्स तक के लिए अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!