ब्यूटी/फैशन

कॉफी की मदद से घर पर ही बनाएं ये आई क्रीम

कॉफी की मदद से घर पर ही बनाएं ये आई क्रीम

लेट नाइट तक काम करना, अत्यधिक तनाव लेना और अपने खान-पान पर ध्यान ना देना ऐसे कई कारण होते हैं, जो आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, पफीनेस व अन्य कई आई प्रॉब्लम्स होती हैं। ऐसे में घर पर ही अंडर आई क्रीम तैयार करके आंखों की खूबसूरती को बहाल किया जा सकता है। यूं तो मार्केट में कई तरह की आई क्रीम मिलती हैं, लेकिन अगर आप अपनी अंडर आइज को फिर से ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कॉफी की मदद से आई क्रीम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

कॉफी और जोजोबा ऑयल से बनाएं आई क्रीम

अगर आप एक नरिशिंग आई क्रीम बनाना चाहती हैं तो ऐसे में कॉफी व कुछ ऑयल्स की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

– बारीक पिसी हुई कॉफी – 1 बड़ा चम्मच

– जोजोबा ऑयल – आधा चम्मच

– रोजहिप सीड ऑयल- आधा चम्मच

– शिया बटर – 1 बड़ा चम्मच

– कोकोआ बटर – 1 बड़ा चम्मच

– लैवेंडर एसेंशियल ऑयल – 10 बूंद

– कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल – 3-4 बूंदे

– विटामिन ई तेल – एक कैप्सूल

इसे भी पढ़ें: Fenugreek Seeds: मेथी के दानें बढ़ा सकते हैं बालों की ग्रोथ, कम होगा हेयर फॉल, जानें उपयोग का तरीका
कॉफी आई क्रीम बनाने का तरीका-

– सबसे पहले शिया बटर व कोकोआ बटर को डबल बॉयलर में रखकर पिघलने दें।

– अब आप इसमें जोजोबा ऑयल, रोजहिप सीड ऑयल और कॉफी को मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

– अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल व अन्य बची हुई सामग्री को डाकलर सब कुछ मिला लें।

– आप मिश्रण को एक छोटे कंटेनर में डालें और हर रात सोने से पहले इसे अंडर आई एरिया पर अप्लाई करें।

कॉफी व बादाम के तेल से बनाएं क्रीम

ग्राउंड कॉफी को बादाम के तेल के साथ मिक्स करके भी अप्लाई किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

– ग्राउंड कॉफी- आधा छोटा चम्मच

– मीठे बादाम का तेल- दो बड़ा चम्मच

– विटामिन ई ऑयल (वैकल्पिक)

इस्तेमाल करने का तरीका-

– एक छोटे जार में, 4 भाग ऑयल और 1 भाग ताज़ी पिसी हुई कॉफ़ी डालें।

– इसे ढककर रात भर ऐसे ही छोड़ दें।

– अब इसे नट मिल्क बैग या मेटल स्ट्रेनर से छान लें।

– अब आप इसमें विटामिन ई ऑयल डालें।

– आप इसे एक छोटी ड्रॉपर बोतल में डालें।

– अब आप इसे अंडर आई पर लगाएं और अपनी उंगलियों से मसाज करें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!