उत्तराखंड

2023 में क्राइम रेट कम करने को रुड़की पुलिस का अनोखा टोटका… पहले दिन किया इस चीज से परहेज… पढ़ें रोचक खबर

2023 में क्राइम रेट कम करने को रुड़की पुलिस का अनोखा टोटका... पहले दिन किया इस चीज से परहेज... पढ़ें रोचक खबर

.

2023 में क्राइम रेट कम करने को रुड़की पुलिस का अनोखा टोटका… पहले दिन किया इस चीज से परहेज… पढ़ें रोचक खबर

Police Totka to Reduce Crime नए साल के पहले ही दिन रुड़की पुलिस ने अनोखा टोटका अपनाया। यहां पुलिस ने छिटपुट मुकदमे तो दर्ज किए लेकिन बड़े मुकदमे से हाथ खींच लिए। बड़े मुकदमों को लेकर पुलिस का रवैया आमजन की धारणा जैसा ही रहा।

जागरण संवाददाता, रुड़की: Police Totka to Reduce Crime: आमजन में धारणा है कि साल का पहला दिन अच्छा रहा, तो बाकी के दिन भी अच्छे रहेंगे। इस तरह के टोटकों से पुलिस भी अछूती नहीं है।

नए साल के पहले ही दिन यह टोटका देखने को मिला। पुलिस ने छिटपुट मुकदमे तो दर्ज किए, लेकिन बड़े मुकदमे से हाथ खींच लिए।

चोरों को पकड़ना तो दूर मुकदमा दर्ज करने की जहमत तक नहीं उठा
शनिवार रात भगवानपुर हाईवे पर लाल मंदिर में हुई चोरी इसका उदाहरण है। चोरों ने इस मंदिर से दो दान पात्र चोरी कर लिए, जिसमें दो लाख रुपये थे।

मंदिर समिति के प्रबंधक राजू गौतम ने पुलिस को तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने इतने बड़े मामले में चोरों को पकड़ना तो दूर मुकदमा दर्ज करने की जहमत तक नहीं उठाई। जाहिर है कि बड़े मुकदमों को लेकर पुलिस का रवैया आमजन की धारणा जैसा ही रहा।

एक सप्ताह पहले चोरी हुए ट्रक के आरोपितों को पकड़कर नए साल की शुरूआत की
नया साल शुरू होते ही पुलिस ने भी नई शुरुआत की है। साल के पहले दिन किसी थाने में चाकू पकड़ने का तो किसी में अवैध शराब पकड़ने का मुकदमा दर्ज हुआ।

भगवानपुर थाना पुलिस ने साल के पहले दिन दो चाकू और देशी शराब के पव्वे पकड़ने का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही भगवानपुर थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले चोरी हुए ट्रक के आरोपितों को पकड़कर नए साल की शुरूआत की है।

गुरुकुल कांगड़ी सम विवि में चला आ रहा विवाद और गहराया, कुलाधिपति सत्यपाल सिंह को पदमुक्त करने का आदेश

पुलिस ने साल का पहला मुकदमा सट्टे की खाईबाडी का दर्ज किया
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को चाकू के साथ पकड़कर साल का पहला मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, कोतवाली सिविल लाइंस ने अवैध शराब के पव्वे पकड़कर साल का पहला मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा, कलियर थाना पुलिस ने साल का पहला मुकदमा सट्टे की खाईबाडी का दर्ज किया है।

वहीं झबरेड़ा थाना पुलिस ने साल का पहला मुकदमा देशी शराब के 48 पव्वे पकड़कर शुरूआत की है। हालांकि पुलिस इसे टोटका नहीं मानती। एसपी देहात स्वप्न ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि जो भी होता है। पुलिस उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज करती है।

गेस्ट हाउस से गल्ला चोरी
सोहलपुर रोड पर मलिक गेस्ट हाऊस है। शनिवार की रात एक आरोपित गल्ला उठाकर ले गया, जिसमें चार हजार 50 रुपये की नकदी और आधार कार्ड था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!