राजनीति

गुजरात में बोले केजरीवाल, डबल इंजन लाने से ब्रिज टूटेगा, नया इंजन लाओगे तो शानदार मोरबी ब्रिज बनाएंगे

गुजरात में बोले केजरीवाल, डबल इंजन लाने से ब्रिज टूटेगा, नया इंजन लाओगे तो शानदार मोरबी ब्रिज बनाएंगे

राजकोट ईस्ट’ में भी स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के रोड-शो में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चामुंडा माता जी के दरबार में आए हैं। हमें माँ चामुंडा का आशीर्वाद मिलेगा। यहां पानी की बहुत समस्या है। मैं वादा करता हूँ कि हमारी सरकार बनने के बाद गांव-गांव में किसानों के लिए पानी का इंतज़ाम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मोरबी में मारे गए 150 लोगों में से 55 बच्चे थे। कंपनी और उसके मालिक का नाम एफआईआर में क्यों नहीं है? उन लोगों से कोई तो रिश्ता है जो उन्हें बचाया जा रहा है। डबल इंजन लाने से ब्रिज टूटेगा, नया इंजन लाओगे तो शानदार मोरबी ब्रिज बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का बड़ा दावा, बीजेपी ने दिया मुझे ऑफर, गुजरात छोड़ दो, हम सत्येंद्र जैन को छोड़ देंगे
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी बच्चों की पढ़ाई खा गई, बुजुर्गों की दवाई, युवाओं की जवानी खा गई। इन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा। आपको 27 साल बाद विकल्प मिला है। पेड़ भी हर साल पत्ते बदल लेते हैं। अब गुजरात की हरियाली के लिए नए पत्ते (आप) लेकर आओ। इतिहास देख लो- आम आदमी पार्टी कभी ‘सर्वे’ में नहीं आती, सीधा ‘सरकार’ में आती है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!