अंतरजातीय विवाह करने पर बिहार में परिजनों ने युवती की गोली मारकरकी हत्या
अंतरजातीय विवाह करने पर बिहार में परिजनों ने युवती की गोली मारकरकी हत्या


बिहार में भागलपुर जिले के सजौर थाना अंतर्गत चंद्रमा गांव में अंतरजातीय विवाह कर लेने पर एक युवती (22) की उसके दो भाइयों और चाचा ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने युवती शिवानी सोलंकी के चाचा अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके चचेरे भाई रोशन सिंह एवं सगे भाई साहिल सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इसे भी पढ़ें: दिवाली की बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री शिंदे से मिले फडणवीस, ट्वीट कर जानकारी दी
ऐसा बताया जा रहा है कि शिवानी ने कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग कर देवघर में शादी कर ली थी और वह अपने घर से अलग रह रही थी, लेकिन दिवाली के मौके पर युवती की मां ने उसे घर बुलाया और उसके घर आने पर गोली मारकर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले को लेकर युवती के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
