मुजफ्फरनगर : शुकदेव आश्रम के ट्रस्टी आजाद बंसल का निधन
मुजफ्फरनगर : शुकदेव आश्रम के ट्रस्टी आजाद बंसल का निधन

रामराज क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी और प्रसिद्ध व्यापारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आजाद बंसल का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। आजाद बंसल पूर्व में कोरोना संक्रमित हो गए थे, लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बाद वह घर वापस आकर बीमारी से उबरने का प्रयास कर रहे थे।
दो दिन पहले ब्लड प्रेशर बढ़ने एवं ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण तबियत बिगड़ने पर उनके पुत्र उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ले गए, जहां हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया। आजाद बंसल शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के ट्रस्टी, श्री राधा कृष्ण मंदिर हस्तिनापुर के अध्यक्ष तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के मवाना क्षेत्र के अध्यक्ष थे। रामराज में गंगा बैराज से शुरू हुई गंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उन्होंने रामराज को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा भी की थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।