उद्योग जगत

निसान की रूस में अपना कारोबार बेचने की योजना

निसान की रूस में अपना कारोबार बेचने की योजना

जापान की वाहन कंपनी निसान मोटर ने रूस में अपने कारोबार को स्थानीय साझेदार को बेचने की योजना बनाई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। निसान की कार्यकारी समिति ने कंपनी के परिचालन को रूस के सेंट्रल रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑटोमोबाइल एंड इंजन इंस्टिट्यूट को बेचने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि बिक्री में निसान का कारखाना और सेंट पीटर्सबर्ग में अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं के अलावा मॉस्को में बिक्री और विपणन केंद्र शामिल है। निसान ने वर्ष 2009 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एसयूवी वाहन का विनिर्माण शुरू किया था।

वाहन कंपनी ने बिक्री के मूल्य का खुलासा नहीं दिया लेकिन कहा कि इससे उसपर 100 अरब येन (68 करोड़ डॉलर) का ‘प्रभाव’ पड़ेगा। निसान के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) माकोतो उचिदा ने कहा, ‘‘हम बाजार में काम करना जारी नहीं रख सकते हैं। हालांकि, हमने अपने लोगों का समर्थन करने के लिए सबसे अच्छा संभव समाधान ढूंढ लिया है।’’ निसान ने कहा कि रूस में उसके कर्मचारियों को एक साल के लिए ‘रोजगार सुरक्षा’ मिलेगी। बिक्री की नियामकीय मंजूरी अभी बाकी है और इसके कुछ सप्ताहों में पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले टोयोटा मोटर कॉर्प ने पिछले महीने कहा था कि वह रूस में अपने कारोबार को समेटने की योजना बना रही है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!