बाइक सर्विस सेंटर की दुकान पर चोरी की बाइक काटते दो चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
बाइक सर्विस सेंटर की दुकान पर चोरी की बाइक काटते दो चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

मौके के चोरी की गई स्पेंलंडर बाईक के कटे हुए पार्ट्स भी किए बरामद*
चरथावल इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज आशुतोष ने पकड़े चोर
चरथावल/मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर के पर्येवेक्षण में चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा एवं उनकी टीम लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने में जुटी है। चरथावल इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में चरथावल कस्बा इंचार्ज आशुतोष ने कांस्टेबल अनुपम,रविन्द्र आदि ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे में स्थित नरेश की बाइक रिपेयरिंग की दुकान में छापेमारी करते चोरी की बाइक काटते दो चोरो विपिन कुमार पुत्र कर्णवाल निवासी लड़वा थाना तितावी व नीरज पुत्र नरेश निवासी रोहाना बस स्टैंड के सामने चरथावल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से चोरी की गई स्प्लेंडर बाइक के कटे हुए पार्ट बरामद किए है पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने बाइक को मुजफ्फरनगर जनपद से चोरी की थी तथा यहां लाकर काट रहे थे। मुख्य आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।