अंतर्राष्ट्रीय

अगले तीन साल में भारत से 180कनिष्ठ चिकित्सकों की भर्ती करेगा सिंगापुर

अगले तीन साल में भारत से 180कनिष्ठ चिकित्सकों की भर्ती करेगा सिंगापुर

सिंगापुर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों से संबद्ध एक कंपनी एमओएच होल्डिंग्स (एमओएचएच) के अनुसार, सिंगापुर काम के बोझ को कम करने और अपनी स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेश से चिकित्सकों की भर्ती कर रहा है।

सिंगापुर अगले तीन साल में भारत से 180कनिष्ठ चिकित्सकों की भर्ती करने की योजना बना रहा है। इस कदम पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, 10 अक्टूबर को समाप्त होने वाली एक निविदा के तहत 2022 से 2024 तक भारत से हर साल 60 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को 2025 तक बढ़ाने की संभावना भी है।

सिंगापुर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों से संबद्ध एक कंपनी एमओएच होल्डिंग्स (एमओएचएच) के अनुसार, सिंगापुर काम के बोझ को कम करने और अपनी स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेश से चिकित्सकों की भर्ती कर रहा है। कंपनी ने निविदा (टेंडर) की पुष्टि करते हुए कहा कि केवल भारत से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से भी चिकित्सकों की भर्ती की जा रही है। कंपनी ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की तलाश है जिन्होंने मेडिकल पंजीकरण अधिनियम में सूचीबद्ध मेडिकल स्कूलों से स्नातक किया हो।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इन चिकित्सकों को कड़े नियमों के तहत ‘क्लीनिकल प्रैक्टिस’ (इलाज करने) के लिए सशर्त पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी।’’ कंपनी के अनुसार, ‘‘ सिंगापुर मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल स्कूलों से स्नातक करने वाले स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाती है।’’ हालांकि इस निविदा को लेकर चिकित्सा समुदाय में चिंताएं बढ़ गई हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल उठाए हैं। कुछ ने भारत से चिकित्सकों की ‘‘भर्ती’’ पर सवाल उठाए तो कुछ ने नकली प्रमाणीकरण को लेकर चिंता जाहिर की।

अन्य कुछ लोगों ने पूछा कि सिंगापुर इसके बजाय देश के मेडिकल स्कूलों में छात्रों की संख्या क्यों नहीं बढ़ा सकता? ‘सॉ स्वी हॉक स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के एसोसिएट प्रोफेसर जेरेमी लिम पिछले महीने के अंत में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था कि सिंगापुर जैसे विकसित देश अगर विदेशों से स्वास्थ्य पेशेवरों की भर्ती करते हैं, तो यह चिंता की बात है। एमआएचएच ने बताया कि वह हर साल करीब 700 कनिष्ठ चिकित्सकों की भर्ती करता है।

इनमें से 90 प्रतिशत सिंगापुर के निवासी हैं जिन्होंने या तो सिंगापुर के मेडिकल स्कूलों में पढ़ाई की है या जो विदेश में मान्यता प्राप्त मेडिकल स्कूलों से स्नातक करने के बाद देश लौट आए। देश में पिछले कुछ साल में चिकित्सकों की कमी बढ़ी है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 2012 से 2019 के बीच सिंगापुर मेडिकल स्कूलों ने छात्रों की भर्ती 45 प्रतिशत बढ़ाई है। 2012 में ये 350 थी और 2019 में 510 हो गई। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 2020 और 2021 में अतिरिक्त 40 छात्रों को दाखिला दिया गया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!