ताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर
श्री नामदेव जन सेवा मंच मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में चतुर्थ पर्व पत्रिका अंक का किया गया विमोचन
श्री नामदेव जन सेवा मंच मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में चतुर्थ पर्व पत्रिका अंक का किया गया विमोचन

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के प्रथम दिवस की शुभ बेला पर श्री नामदेव जन सेवा मंच मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में प्रकाशित होने वाली पर्व पत्रिका का चतुर्थ अंक का विमोचन श्री नाम देव मंदिर एवं धर्मशाला पंचमुखी मुज़फ्फरनगर के प्रांगण में समाज के बंधु बांधव द्वारा किया गया l जिसमें शुक्रताल नामदेव मंदिर एवं धर्मशाला के अध्यक्ष मन्नू लाल नामदेव, नामदेव मंदिर एवं धर्मशाला समिति मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चाट वाले, श्री नामदेव जन सेवा मंच मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष प्रमोद टांक ,सचिव मनोज नामदेव ,अजय नामदेव ,संजय नामदेव ,संदीप नामदेव (शाहपुर वाले), प्रवीण नामदेव ,विजय नामदेव ,योगेश कुमार व आशीष नामदेव आदि समाज बंधु उपस्थित रहेl