राष्ट्रीय

अपनी पार्टी के लिए सही काम कर रहे हैं राहुल गांधी : मलिक

अपनी पार्टी के लिए सही काम कर रहे हैं राहुल गांधी : मलिक


मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए शनिवार को कहा कि वे अपनी पार्टी के लिए सही काम कर रहे हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए शायद फिर लड़ाई लड़नी पड़ेगी। मलिक ने दावा किया कि उन्हें संकेत दिए गए थे कि अगर वह (केंद्र सरकार) के खिलाफ बोलना बंद कर देते हैं तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा। राहुल गांधी की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर मलिक ने झुंझुनू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं अच्‍छी बात है। नौजवान आदमी हैं, पैदल तो चल रहे हैं। अब तो नेता यह सब काम तो करते ही नहीं हैं।’’

यात्रा के संदेश के बारे में उन्‍होंने कहा, ‘‘क्‍या संदेश जाएगा … मुझेनहीं पता। यह तो जनता बताएगी कि क्‍या संदेश गया लेकिन मुझे यह लगा कि ठीक काम कर रहा है।’’ किसान आंदोलन दुबारा शुरू होने की संभावना पर कहा, ‘‘किसान आंदोलन … मैं तो नहीं करने वाला लेकिन किसानों को करना पड़ेगा, जैसे हालात दिख रहे हैं। अगर एमएसपी की बात (केंद्र) सरकार नहीं मानती है तो फिर लड़ाई होगी।’’ सरकार द्वारा मांग माने जाने के आसार पर उन्‍होंने कहा, ‘‘अभी तो मानने के कोई बहुत आसार लग नहीं रहे हैं।’’

दिल्‍ली में राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्‍य पथ’ किए जाने पर उन्‍होंने कहा, ‘‘इसकी कोई जरूरत नहीं थी राजपथ सुनने में भी अच्‍छा लगता था उच्‍चारण में ठीक था कर्तव्‍य पथ कौन उच्‍चारण करेगा… लेकिन चलो कर दिया तो उनका भी मंजूर है।’’ आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मारे जा रहे छापों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना पर मलिक ने कहा, ‘‘कुछ छापे भाजपा वालों पर भी डलवा दें तो यह बात नहीं कही जाएगी।

भाजपा में तो बहुत लोग हैं छापे डलवाने लायक। कुछ छापे अपनों पर भी डलवा दें तो यह बात नहीं उठे।’’ उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में मलिक ने कहा, ‘‘.. मेरा कहना इसमें ठीक नहीं लेकिन मुझे इशारे थे कि‍ पहले से कि आप नहीं बोलोगो तो आपको बना देंगे लेकिन मैं यह नहीं कर सकता। मैं जो महसूस करता हूं वह जरूर बोलता हूं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!