उत्तराखंडराज्य

SBI समेत देश के ये बड़े बैंक दे रहे हैं सस्ता घर खरीदने का मौका, आपके पास बचे हैं आखिरी 7 दिन

SBI समेत देश के ये बड़े बैंक दे रहे हैं सस्ता घर खरीदने का मौका, आपके पास बचे हैं आखिरी 7 दिन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने होम लोन होम लोन पर 70 बेसिस प्वॉइंट्स (0.70 फीसदी) तक छूट का ऐलान किया था. होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट 6.70 फीसदी से शुरू हो रहा है. इस छूट का फायदा केवल 31 मार्च तक उठाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी लोन के बारे में सोच रहे हैं तो इस महीने ही लोन फाइनेंस करवा लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद यह फायदा नहीं मिल पाएगा. केवल एसबीआई ही नहीं ICICI, HDFC, कोटक महिद्रा समेत देश के तमाम बड़े बैकों में 31 मार्च तक सस्ते में घर खरीदने का मौका है.

इसके अलावा एसबीआई ने कस्टमर्स को प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट अलग से मिल दे रही है. इंट्रेस्ट रेट में कितनी छूट मिलेगी यह आपके CIBIL स्कोर पर निर्भर करता है.इंट्रेस्ट रेट 6.70 फीसदी से शुरू होता है जो 75 लाख तक के होम लोन पर लागू होता है.ग्राहक अगर होम लोन का आवेदन एसबीआई बैंक के ऐप योना की मदद लेते हैं तो ज्यादा फायदा मिलेगा.योनो से अप्लाई करने पर होम लोन पर की दर 6.75 फीसदी हो जाएगा. मतबल अगर आपने YONO App की मदद से अप्लाई किया है तो 5 बेसिस प्वॉइंट्स की छूट अलग से मिलेगी.एसबीआई के अलावा होम पर छूट का फायदा एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी दे रही है. कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की है. सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 फीसदी पर आ गई है. इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर होम लोन उपलब्ध कराएगा. इन बैंकों के बाद ICICI बैंक ने भी 5 मार्च को 75 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.7 फीसदी कर दिया. 75 लाख रुपए से अधिक के कर्ज के लिए ब्याज दर 6.75 फीसदी होगी.वहीं HDFC ने होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की हुई है. कटौती का फायदा वर्तमान लोन धारकों को भी मिलेगा. इंट्रेस्ट रेट में कटौती को 4 मार्च से लागू किया जा चुका है. दरअसल केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लगातार रियल एस्टेट को समर्थन दिया जा रहा है. इस सेक्टर में अगर तेजी आती है इकोनॉमी को डबल बेनिफिट मिलेगा. रियल एस्टेट से कई सेक्टरों की मांग में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. ऐसे में देश के प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक लोगों को होम लोन पर राहत दे रहे हैं. लेकिन याद रखें कि अब आपके पास केवल 1 हफ्ते का ही समय है.दरअसल ज्यादा लिक्विडिटी की स्थिति के बीच बैंकों में ब्याज दर पर वार छिड़ा हुआ है. केयर रेटिंग्स के अनुसार पिछले महीने तक बैंकों के पास 6.5 लाख करोड़ रुपए की नकदी थी. ज्यादा नकदी से बैंकों का मुनाफा प्रभावित होता है, क्योंकि उन्हें जमाकर्ताओं को इसके लिए ब्याज देना होता है. हालांकि, इसकी ब्याज दर अभी 2.5 फीसदी के निचले स्तर पर है. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी बैंकों से ब्याज दरों में नीतिगत दरों में आई कमी के अनुरूप कटौती के लिए दबाव बना रहा है.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!