उत्तर प्रदेशराज्य

सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक से कहा- तुम ऐश्वर्या के लायक नहीं, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक से कहा- तुम ऐश्वर्या के लायक नहीं, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वह आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक्टर ट्रोलर्स को जवाब देने में भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में एक यूजर ने उनकी एक पोस्ट पर एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया तो अभिषेक ने जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया.यूजर ने लिखा, ‘आपके पास एक बेहद खूबसूरत वाइफ है जिससे मैं जलता हूं और यहां तक कि आप अपनी पत्नी को भी डिजर्व नहीं करते.’ इसे देखकर अभिषेक भी कहां रूकने वाले थे.उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ओके. तुम्हारी राय के लिए धन्यवाद. बस एक बात समझ नहीं आ रही कि तुम किसे लेकर ये बात कह रहे हो क्योंकि तुमने कई सारे लोगों को टैग कर दिया है. मैं जानता हूं कि इलियाना और निकिता शादीशुदा नहीं हैं. इसलिए केवल अजय, मैं और कूकी बचे. वहीं डिजनी के मैरिटल स्टेटस के बारे में मैं पता करके बताता हूं.’अभिषेक बच्चन के इस शानदार जवाब को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक ओर जहां फैन्स अभिषेक के जवाब की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं, एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बोलने वाले यूजर को लोग खरीखोटी सुना रहे हैं.बता दें ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात सालों पहले 1997 पर एक फिल्म के सेट पर हुई थी जिसमें बॉबी देओल और ऐश्वर्या साथ में काम कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर की और इस फिल्म का नाम था ‘ढाई अक्षर प्रेम के’. हालांकि यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन इसके बाद दोनों में प्यार जरूर हो गया.वर्क फ्रंट की बात करें तो छोटे बच्चन जल्द ही फिल्म ‘बिग बुल’ में नजर आएंगे. हर्षद मेहता की इस बायोपिक फिल्म में अभिषेक बच्चन का लुक काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!