ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस अपनी ‘पदयात्रा’ से कोविड संकट को और बढ़ा रही : कर्नाटक मंत्री

कांग्रेस अपनी ‘पदयात्रा’ से कोविड संकट को और बढ़ा रही : कर्नाटक मंत्री


बेंगलुरु। कर्नाटक के गृह मंत्री अर्ग ज्ञानेंद्र ने कांग्रेस पर अपनी ‘‘जल के लिए यात्रा’ के जरिए कोविड संकट को और बढ़ाने का बुधवार को आरोप लगाया। यह पद यात्रा रामनगर जिले में मेकेदातु पर कावेरी नदी के पार एक ‘संतुलित जलाशय’ की मांग के साथ निकाली जा रही है। ज्ञानेंद्र ने एक बयान में कहा, “पदयात्रा कार्यक्रम को स्थगित करने के आह्वान पर ध्यान न देते हुए, जाहिर तौर पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए, कांग्रेस नेता राज्य में कोविड संकट को बढ़ा रहे हैं।”
उन्होंने अपना मार्च जारी रखने के लिए कांग्रेस नेताओं के अड़ियल रवैये की आलोचना की और कहा कि पदयात्रा के बारे में सरकार की शुरुआती आशंका दुर्भाग्य से सच हो रही है।” मंत्री ने कहा, ‘‘इस खास वजह से हमने कांग्रेस नेताओं से इस आयोजन को टालने की अपील की थी लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेताओं को सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने की चिंता है, जन स्वास्थ्य की नहीं।” ज्ञानेंद्र के मुताबिक, 10 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके कांग्रेस के कई नेता पहले ही कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
कार्यक्रम समाप्त करने के लिए कांग्रेस नेताओं से अपनी अपील दोहराते हुए, ज्ञानेंद्र ने कहा, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के नेता जो अतीत में सत्ता में थे, वे समझदारी और जिम्मेदारी से काम करेंगे और अपने कार्यक्रम को बंद कर देंगे। कांग्रेस ने बेंगलुरु और आसपास के जिलों की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्नाटक के हिस्से वाले कावेरी जल के पूर्ण उपयोग के लिए ‘संतुलित जलाशय’ की मांग करते हुए नौ जनवरी से मेकेदातू से अपना मार्च शुरू किया। तमिलनाडु सरकार ने यह कहते हुए इस परियोजना का विरोध किया है कि इससे उनके हित प्रभावित होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!