*मुजफ्फरनगर – थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वाहन (पिकअप) चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 6 अभियुक्तगण गिरफ्तार*
*मुजफ्फरनगर - थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वाहन (पिकअप) चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 6 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नई मण्ड़ी श्रीमति रूपाली राव के निकट पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 29.03.2025 को वाहन (पिकअप) चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर वाल्मिकी मौहल्ला, कूकड़ा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 1,60,000/- रुपये नगद तथा 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 19.03.2025 को वादी आकाश बंसल निवासी भरतिया कालोनी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 17/18.03.2025 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी महेन्द्रा पिकअप गाड़ी को चोरी करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नईमण्ड़ी पर मु0अ0सं0- 135/25 धारा 303(2) पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना नईमण्डी पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 29.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर वाल्मिकी मौहल्ला, कूकड़ा से 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 1,60,000/- रुपये नगद तथा 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* नबिया पुत्र हकमुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ।
*2.* इस्तकार पुत्र फाकत निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ।
*3.* शाहिद पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम पूठखास थाना रोहटा, जनपद मेरठ।
*4.* अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला पुत्र फहीम निवासी सोतीगंज, पुलिस चौकी वाली गली थाना सदर बाजार, मेरठ।
*5.* सुहेल राज पुत्र आरिफ निवासी जली कोठी थाना देहली गेट, मेरठ।
*6.* इलमास पुत्र इकराम निवासी पुरबा अहमदनगर जली कोठी, थाना देहली गेट, मेरठ।
*बरामदगी-*
✅ 1,60,000/- रुपये नगद।
✅ 02 मोटरसाइकिल
*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण नाबिया, शाहिद व इस्तकार उपरोक्त द्वारा बताया गया हमारे द्वारा वाहन चोरी का कार्य किया जाता है तथा चोरी को वाहन को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। हम तीनों के द्वारा दिनांक 17/18.03.2025 की रात्रि को थानाक्षेत्र नईमण्डी से एक पिकअप चोरी की गयी थी जिसको हमने 90,000 रुपये में अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास उपरोक्त को बेच दिया था। अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हमने खरीदी गयी पिकअप गाड़ी को काट दिया तथा उसको टुकड़ों में राह चलते कबाड़ियों को 1,80,000/- रुपये में बेच दिया। हमारे पास से बरामद रुपये उसी गाड़ी को बेचकर प्राप्त रूपयों में से बचे हुए रुपये हैं।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 संजय सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 236 अजीत सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0 का0 843 विनीत कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 794 पुष्पेन्द्र मावी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 317 कमलजीत सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2057 लौकेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 658 अनुरोध कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1470 राहुल अत्री थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 2261 राघवेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*