राज्य

*पति सहित ससुराल के कई लोग जिस महिला के मर्डर में थे वांटेड..,,वही विवाहित महिला 3.5 साल बाद प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती मिली*

*पति सहित ससुराल के कई लोग जिस महिला के मर्डर में थे वांटेड..,,वही विवाहित महिला 3.5 साल बाद प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती मिली*

असल में मामला यह है कि कविता की शादी विनय कुमार के साथ 17 दिसंबर 2017 में हुई थी। शादी के 4 साल बाद तक कविता अपने ससुराल में ठीक रह रही थी लेकिन अचानक कविता एक दिन गायब हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने 26 मई 2021 में कविता को किडनेप करके हत्या का आरोप लगाकर विनय और परिवार पर दहेज हत्या में पति विनय कुमार देवर निरंजन, रतन और नंद व सास पर FIR दर्ज करा दी।जिसके बाद आरोपी सुसराल पक्ष हाई कोर्ट पहुंच गया और जांच की मांग की।
कविता के पति विनय कुमार ने भी कविता के परिजनों पर अपनी पत्नी के अपहरण कर बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट दर्ज दी,

मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को तलब किया लेकिन पुलिस द्वारा जांच किए जाने में कहीं पर भी कविता के विषय में पता लगाने में सफलता नहीं मिली, गोंडा SP विनीत जायसवाल ने पुलिस को कविता प्रकरण का खुलासा करने का निर्देश दिया उसके बाद SOG और नगर कोतवाली पुलिस ने तलाश फिर शुरू की जिसके बाद कविता अपने प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता के घर लखनऊ स्थित डाली बाग में रहती मिली। पुलिस ने कविता को बरामद कर लिया है,

पुलिस के मुताबिक लखनऊ के डालीगंज में जिस मकान में कविता बरामद हुई है, वह सत्यनारायण गुप्ता का है, सत्यनारायण गुप्ता कविता के मायके सेमरा शेखपुरा गांव के बगल दुर्जनपुर घाट का रहने वाला है.

वह लखनऊ के डालीगंज में मकान बनाकर रहता है. ससुराल से निकलकर कविता सत्यनारायण के पास ही गई थी. वह 3.5 साल से सत्यनारायण के साथ रह रही थी. इस दौरान उसने ना तो अपने ससुराली जनों से संपर्क किया न ही मायके वालों से कोई बातचीत की थी, अब पुलिस द्वारा मामले का सफल खुलासा होने पर महिला के ससुराल वालों को राहत मिली, अब देखना होगा जिस महिला के कारण पूरा परिवार अपनी जान बचाने को इधर-उधर भगत रहा उसे महिला को क्या सजा मिलती है वैसे इस तरह की महिला को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसा करने वालों के लिए सबक बन सके

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!