*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने की विद्युत अधिकारी से मुलाकात*
*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने की विद्युत अधिकारी से मुलाकात*

व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता के नेतृत्व में द्वारकापुरी और सदर बाजार के व्यापारी एक्स् सी एन् सहाब् से मिले
जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने जानकारी दी सदर बाजार में खंबे लगाने का कार्य बिजली विभाग के द्वारा चल रहा है जिसमें ठेकेदार के द्वारा कुछ खंबे व्यापारीयो की दुकानों के आगे लगा दिए गए हैं जबकि बराबर में जगह खाली पड़ी थी जिस्से दुकानदारों का दुकान में व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है सदर बाजार के व्यापारी आकाश अग्रवाल ,अक्षित अग्रवाल के द्वारा *शलभ गुप्ता जी को सूचना दी गई तो तुरंत शलभ गुप्ता जी द्वारा एक्स सी एन् महोदय से मुलाकात की* गई एक्स सी एन् साहब के उपस्थित ना होने पर अध्यक्ष जी के द्वारा एक्स सी एन् महोदय से फोन पर वार्ता की गई और और सदर बाजार में दुकान के आगे लगे खम्भे को हटाने का अनुरोध किया गया एक्स सी एन साहब ने तुरंत एसडीओ साहब को आदेश करें इसके अलावा द्वारकापुरी में गली नंबर 9 तार लटके हुए है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है वहा पर एक नया खम्भा लगवाने का प्रार्थना पत्र भी दिया गया जिसपर तुरंत कार्य वाही के आदेश दिए नोडल अधिकारी ने दोनों प्रार्थना पत्र रिसीव किया और संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किये!
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,अमित् कुमार,मनीष कुमार,सुबोध कुमार,लोकेश कुमार,धीरज कुमार,नवीन,राजकुमार,हिमांशु,सोनू,नितिन शर्मा,लक्ष्मी नारायण शर्मा,अतुल तिवारी,अतुल मित्तल,दीपक कुमार,आकाश अग्रवाल,अक्षित अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।