शिक्षा

*नीट यूजी की तीसरी काउंसलिंग 7 अक्टूबर से*

*नीट यूजी की तीसरी काउंसलिंग 7 अक्टूबर से*

नीट यूजी-2024 की तीसरी काउंसलिंग सात अक्तूबर से प्रस्तावित है। तीसरे चरण की काउंसलिंग में पहले व दूसरे चरण में सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। पहली बार ऐसे अभ्यर्थियों को तीसरी काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर दिया गया है। वहीं, कुछ निजी कॉलेजों द्वारा इन अभ्यर्थियों पर बिना तीसरी काउंसलिंग का इंतजार किए तत्काल प्रवेश के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे कुछ कॉलेजों पर कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, इस बार काउंसलिंग के नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है। अभी तक पहले चरण में सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थी सीट अपग्रेड करने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग में ही शामिल हो सकते थे। मगर इस बार ऐसे अभ्यर्थी पहले व दूसरे चरण में आवंटित सीट को तीसरे चक्र की काउंसलिंग तक अपग्रेड कर सकते हैं। प्रवेश के लिए तैयार निर्देशिका में इसका स्पष्ट उल्लेख भी किया गया है। इसके बावजूद कुछ निजी कॉलेज ऐसे अभ्यर्थियों पर तत्काल हॉस्टल फीस सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्हें धमकाया जा रहा है कि तत्काल प्रवेश न लिया तो एडमिशन निरस्त करके सीट रिक्त घोषित होने की सूचना भेज देंगे। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीट आवंटन से लेकर प्रवेश प्रक्रिया में कॉलेजों का रोल सिर्फ इतना है कि नोडल सेंटर से जिस अभ्यर्थी को जिस कॉलेज में सीट आवंटित की गई है, उसे वहां प्रवेश दिलाए। किसी कॉलेज को सीट रिक्त घोषित करने का कोई अधिकार नहीं है। इस मामले में जिस किसी कॉलेज की शिकायत मिली, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!