अमृत महोत्सव आयोजन समिति करेगी जनपद में 500 गोष्ठियों का आयोजन
अमृत महोत्सव आयोजन समिति करेगी जनपद में 500 गोष्ठियों का आयोजन

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत महोत्सव आयोजन समिति जनपद में 500 गोष्ठियों का आयोजन करेगी, आयोजन समिति के मंत्री रजनीश गौतम के नई मण्डी स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष संजय लखान ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अमृत महोत्सव का आयोजन समिति स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 500 गोष्ठी आयोजित करने जा रही है जिसमें स्वाधीनता संग्राम में भुला दिए गए वीरो एवं उनके बलिदान को संवाद के द्वारा जनसाधारण को अवगत कराया जाएगा तथा स्वाधीनता आन्दोलन में जनपद तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों के महत्वपूर्ण योगदान को भी सबके समक्ष रखा जाएगा, जिससे हमारी यह पीढ़ी अपन गौरवमई इतिहास पर गर्व कर सके। इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राखी पब्लिक स्कूल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वाधीनता में विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी विशेष योगदान रहा जिसके विषय में भी लोगों को जानकारी देकर जागृत किया जाना आवश्यक है। आयोजन समिति के सचिव सुघोष आर्य (एडवोकेट) ने सभी को अवगत कराया कि विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े प्रबुद्धजन इन गोष्ठियों में अपने विचार रखेंगे। आयोजन समिति के सह-सचिव रजनीश गौतम ने बताया कि समस्त कार्यक्रम 25 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में राष्ट्र केंद्रित विषयों को प्रमुखता से उदभोदित किया जायेगा।