*सामाजिक एकता खराब करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह गुर्जर*
*सामाजिक एकता खराब करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह गुर्जर*
जिला मुजफ्फरनगर के गुर्जर समाज में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल (अम्मू) के खिलाफ बेहद रोष है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल ने अभी हाल ही में एक बेहद अमर्यादित टिप्पणी कर गुर्जर व जाट समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। मंच से हमारे पूर्वजों का अपमान करते हुए हमारे दोनों समाज का डीएनए चेक करवाने की बात बोलते हैं। हम कोतवाल धन सिंह गुर्जर व मां पन्नाधाय के वंशज है जिन्होंने देश हित में बलिदान दिए हैं। राजपूत और गुर्जर समाज का भाईचारा लंबे समय से कायम है लेकिन जिस प्रकार दोनों समाज के युवा व राजनीतिक लोग अपने फायदे के लिए दोनों समाज का भाईचारा खराब कर रहे हैं वो वह दुखद है। सभी समाज को बैठकर विवादों को सुलझाना चाहिए ना कि मंच से अमर्यादित शब्द बोलकर अन्य समाज का अपमान नहीं करना चाहिए। गुर्जर और जाट समाज में उनके बयान से काफी रोष है। युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर प्रशासन से यह मांग करती है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू पर कठौर कार्रवाई करी जाए ताकि भविष्य में कोई भी समाज किसी अन्य समाज पर भद्दी टिप्पणी न करें।।