राष्ट्रीय

*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर बाग केशो दास में हुई चोरी की घटना के जल्द खुलासे की मांग की*

*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर बाग केशो दास में हुई चोरी की घटना के जल्द खुलासे की मांग की*

नगर महामंत्री विजय बाटा ने जानकारी दी की आज जिलाध्यक्ष व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल शलभ गुप्ता के नेतृत्व मे व्यापारी गण कुछ दिन पूर्व बाग केशो दास में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु एवं चोरी हुए सामान की शीघ्र बरामदगी की मांग को लेकर इंस्पेक्टर से मिले जल्द से जल्द चोरी खोलने की मांग की।
इस्पेक्टर ने व्यापारियों को संतुष्ट करते हुए चोरी को रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही और शीघ्र अति शीघ्र चोरी का खुलासा करने का वायदा किया।

व्यापारियों ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन्स ओर उनकी समस्त टीम को आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले मनचले को पक़ड़कर जेल भेजने पर बधाई दी।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,विजय बाटा, अमित जैन ,सचिन शर्मा,मानिक सिंघल,लवी गोयल,हिमांशु गोयल,सनी बत्रा,आकाश सेठी,आकाश अग्रवाल,नीरज करनवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!