राष्ट्रीय

24 घंटे में अभिनंदन वापस नहीं आया तो नक्शे से मिटा दूंगा, PM मोदी की पाकिस्तान को दी गई धमकी का जिक्र बीजेपी नेता ने किया

24 घंटे में अभिनंदन वापस नहीं आया तो नक्शे से मिटा दूंगा, PM मोदी की पाकिस्तान को दी गई धमकी का जिक्र बीजेपी नेता ने किया

पंचकुला से लगभग 85 किमी दूर और लगभग यमुनानगर की सीमा पर थंबर में एक धर्मशाला के बाहरी प्रांगण को प्रचार अभियान के दौरान अंबाला संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया के स्वागत के लिए गुलाबी और लाल रंग के टेंट लगे थे। भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज 27 साल बाद समाज को ऐसा मौका मिला हैकी कंवर सूरज पाल जी के बाद अगर हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया।.तो उनके बेटे संजय सिंह चौहान को, इसलिये किसी की बातों में ना आना। अगर सामान मिला है किसी समाज को तो सबसे ज्यादा राजपूत समाज को मिला है। बंतो कटारिया ने बताया कि कैसे उनके पति ने दशकों तक अंबाला निर्वाचन क्षेत्र की निस्वार्थ सेवा की है। इस क्षेत्र से पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया और उनके पति, जिनका पिछले साल 18 मई को निधन हो गया था, तीन बार सांसद रहे थे। वह केंद्र की भाजपा सरकार में जल शक्ति और सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री रह चुके हैं। अंबाला लोकसभा क्षेत्र से रतन लाल कटारिया ने 1999 से 2019 तक लगातार चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 1999, 2014 और 2019 का चुनाव जीता लेकिन 2004 और 2009 के आम चुनाव हार गए।

जब ग्रुप कैप्टन (तत्कालीन विंग कमांडर) अभिनंदन को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि उन्हें 24 घंटे के भीतर वापस लौटा दें, नहीं तो वह उन्हें दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे। जिसके बाद पाकिस्तान ने तुरंत अभिनंदन को वापस भेज दिया।

पाकिस्तान वालों सुन लो 24 घंटे के अंदर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर क्रॉस करवा दो। अगर 24 घंटे से एक भी मिनट ज्यादा हुए तो नक्शे से पाकिस्तान को खत्म कर दूंगा। ये संकल्प देश के प्रधानमंत्री ने आपका वोट कर दिया। 24 घंटे में हाय पाकिस्तान ने अभिनंदन को हिंदुस्तान के अंदर कर दिया। आज आप देख रहे हैं कि पाकिस्तान का आम आदमी भी कहता है कि 6 महीने के लिए ये नरेंद्र मोदी को हमें दे दो।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!