राष्ट्रीय

*‘‘ संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन‘‘*

*‘‘ संत निरंकारी मिशन द्वारा मानव एकता दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन‘‘*

 विश्वबन्धुत्व एवं मानवता को समर्पित  *‘सन्त निरंकारी मिशन‘* की सामाजिक शाखा ‘सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन‘ के तत्वावधान में युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के अवसर पर विशेष सत्संग एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे।
             उपरोक्त जानकारी देते हुए मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘ अंश ‘ ने बताया कि इस वर्ष भी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से मुजफ्फरनगर में 42वें रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अप्रैल 2024, दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूड़की रोड स्थित स्थानीय सन्त निरंकारी सत्संग भवन में किया जायेगा, जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम रक्त संग्रह करेगी। ब्रांच मुजफ्फरनगर के संयोजक हरीश कुमार ने सत्संग एवं रक्तदान शिविर में आमन्त्रित होने हेतु सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है। 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!